डूबने के छठे दिन भी नहीं मिल सकी सुजल की लाश, मम्मी पापा रो रोकर हलकान  

March 18, 2022 11:49 AM0 commentsViews: 211
Share news

अजीत सिंह

बांसी, सिद्धार्थनगर। बांसी क्षेत्र में राप्ती नदी में नहाने के दौरान डूब गये तीन किशोरों में एक का सुराग छठवें दिन बृहस्पतिवार को भी नहीं लग पाया। एसडीआरएफ की टीम हर दिन पानी में किशोर की तलाश कर रही है, लेकिन उनके बारे में निराशा हाथ लग रही है। जबकि अंश और राजनाथ की लाश घटना के तीसरे ही दिन मिल गई थी।

बांसी कस्बे के सूजल श्रीवास्तव का छठे दिन भी कुछ नही पता चला है। उसकी मां मोनिका श्रीवास्तव व पिता धर्मेन्द्र श्रीवास्तव का रो रोकर बुरा हाल है। शनिवार की दोपहर में राप्ती नदी में नहाने गए अंश सैनी 15 पुत्र स्व राकेश सैनी, राजनाथ 15 पुत्र दयाशंकर निवासी मोहल्ला श्याम नगर व सुजल श्रीवास्तव 14 पुत्र धर्मेंद्र श्रीवास्तव निवासी मोहल्ला अकबरनगर नदी में डूब गए थे जिनमें दो किशोरों का शव नदी में मिला।

Leave a Reply