बिना लाइसेंस अवैध रूप से बिक रही देशी शराब, प्रशासन बेखबर

December 21, 2018 9:45 AM0 commentsViews: 295
Share news

महेंद्र कुमार गौतम


बाँसी, सिद्धार्थनगर। बाँसी कस्बे से मात्र 2 किलो मीटर दूर ग्राम गौरा में देशी शराब बिना लाइसेंस के बेचने का मामला प्रकाश में आया है, ये वही गौरा गांव है जहां मिठवल ब्लाक का कार्यालय चंद मीटर की दूरी पर है और अक्सर छोटे बड़े अधिकारी उसी गांव में से गुजरते हैं।

शासनादेश के मुताबिक शराब की दुकानें 12 बजे खुलने के लिए आदेशित हैं परंतु यहाँ तो आप निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य देकर कभी भी देशी शराब खरीद सकते हैं।यही नही शाम ढलते ही वहां पीने वालों का जमावड़ा लग जाता है और यह काम बर्षों से बिना किसी वैध लाइसेन्स से चल रहा।

इस बारे में जानकार सत्रों का कहना है कि शराब में मिलावट भी हो सकती है, और ऐसे स्थिति में कभी भी मदिरा प्रेमियों की जान तक जा सकती है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि उक्त विक्रेता के पास लाइसेंस न होने पर भी कौन है जो उसे इतनी अधिक मात्रा में शराब  आपूर्ति कर रहा और ये काम वर्षो से चल भी रहा है जिस पर न अधिकारियों की नजर पड़ रही न पुलिस की।

ऐसे में मामला एकदम साफ पता चल रहा कि कुछ गोलमाल है वर्ना सूंघ कर पाता लगा लेने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी और थाना क्षेत्र की पुलिस शांत तो नही बैठती।

Leave a Reply