नर्स डे: नर्सिंग अधिकारी अजय ने कहा कोरोना काल की मेहनत पर गौर कर दिया जाय वेतन, केक भी कटा

May 12, 2022 5:39 PM0 commentsViews: 308
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। नर्सों की सेवाओं का सम्मान करने के लिए 12 मई को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल नर्स डे की थीम “नर्स: ए वॉयस टू लीड – इन्वेस्ट इन नर्सिंग एंड आदर राइट्स टू सिक्योर ग्लोबल हेल्थ” बनाई गई है। इस अवसर पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबंध संयुक्त जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर के पीआईसीयू वार्ड में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस।

नर्सेज डे के शुभ अवसर पर नर्सिंग अधिकारी अजय यादव के उपस्थिति में एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। इस उपलक्ष्य में अजय यादव ने कहा कि सरकार से हमारी गुज़ारिश है कि संविदा स्टाफ नर्सों ने कोरोना काल में भी जिस प्रकार से अपने कर्तव्यों का पालन, सेवाओं एवं मेहनत तथा लगन से काम किया है उसी को देखते हुए समान कार्य समान वेतन अवश्य कर देना चाहिए।

इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर श्रीश श्रीवास्तव, प्रियांशी कसौधान, शैलजा शुक्ला, सीमा यादव, दिव्या सुमन, संदीप पांडे, अंकित श्रीवास्तव, मधु यादव तथा प्रदीप मिश्रा की उपस्थिति रही।

Leave a Reply