नशा मुक्ति केंद्र स्थपना दिवस पर बोले सांसद रवि किशन, नशा बुराइयों की जड़ है 

March 3, 2024 8:04 AM0 commentsViews: 506
Share news

अजीत सिंह 

गोरखपुर। पूर्वांचल के गोरखपुर में स्थापित सबसे पुराने “शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र” का नौवा स्थपना दिवस शनिवार को समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में लोगों को नशे दूर रहने और सभ्य समाज की स्थापना करने की चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन रहे। उन्होंने कहा कि सभी बुराइयों की जड़ नशा है। नशे की लत युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। जिसे कम करने का कार्य शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र पिछले नौ वर्षों से कर रहा है। सांसद ने मौजूद लोगों से सीधा संवाद भी किया और नशे से दूर रहने के लिए सबको प्रेरित किया।

इससे पहले संस्था की संस्थापक पूनम सिंह ने सांसद रवि किशन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया तो संस्था के को-डायरेक्टर दुर्गेश सिंह “चंचल” ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र सिंह, अनिल जायसवाल एवं शुद्धिकरण नशा मुक्ति केंद्र के स्टॉफ आशीष शुक्ला, आशीष सिंह, विनीत गुप्ता, राम भगत मौर्या, शिल्पा गुप्ता, विकास गौड़, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply