नव युवक ग्राम विकास समिति की हुई बैठक, छाया रहा क्षेत्र के विकास का मुद्दा

October 27, 2024 9:42 PM2 commentsViews: 153
Share news

अजीत सिंह 

इटवा/सिद्धार्थनगर। रविवार को नवयुवक ग्राम विकास समिति के सदस्यों की एक बैठक इटवा विकास क्षेत्र के ग्राम पकरैला में स्थित एमएल जूनियर हाई स्कूल के परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता नवयुवक ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जंग बहादुर चौधरी व संचालन संगठन के संरक्षक सुरेश कुमार यादव ने किया। इस दौरान क्षेत्र के विकास, युवाओं को रोजगार, वृद्धा, विधवा पेंशन, क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़क आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है।

डॉ. जंगबहादुर चौधरी ने कहा कि दीपावली का त्योहार आ रहा है ।समिति के सभी सदस्य आपसी भाईचारा के साथ दीपावली त्योहार मिलजुल कर मनाएं। अपने बच्चों को पटाखा से दूर रखेऔर उन्हें मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने दे ताकि वह अच्छी पढ़ाई कर सके और भ्रमित न होने पाए। आस पास कोई अराजक तत्व दिखाई पड़े तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को दे। संगठित रहे और समिति एक परिवार है और समिति आप सभी के साथ है।

कृष्ण भवन यादव ने कहा कि यह समिति सभी वर्ग का सम्मान करती है और सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम सवारे यादव, राम अचल विश्वकर्मा, दीपनारायन चौधरी, अमित कुमार, राम लखन यादव, उदय राज यादव, राम प्रवेश यादव, शैलेश यादव ,राम नरेश , समिदुल,घनश्याम मौर्या,सुग्रीव विश्वकर्मा , राम चंद्र यादव, बजरंगी आदि लोग शामिल रहे।

Leave a Reply