इंटर कालेज में हुई नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा
श्रवण पटवा
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के प्रवेश हेतु शिवपति इण्टर कालेज शोहरतगढ़ में प्रवेश परीक्षा करायी गयी। विदित हो कि शोहरतगढ़ और बढ़नी विकास खण्ड के छात्रों का नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शोहरतगढ़ के शिवपति इण्टर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।
प्रवेश परीक्षा के दौरान 319 विद्यार्थियों में 49 बच्चे अपनुपस्थित रहें। उक्त के दौरान उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ अरूण कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, प्राचार्य डा. नलिनी कान्त मणि त्रिपाठी, खण्ड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु प्रसाद, सह समन्वयक मुश्तन शेरूलल्लाह, मनोज यादव नवोदय प्रवेक्षक आर.के. सिंह, प्रभात उपाध्याय आदि मौजूद रहे।