46 वीं बटालियन ने एनसीसी शोहरतगढ़ का किया विजिट , ग्रुप कमांडर को दिया गया गार्ड ऑफ ओनर

September 21, 2019 12:43 PM0 commentsViews: 884
Share news

निज़ाम अंसारी

राष्ट्रीय कैडेट कोर के शोहरतगढ़ स्थित 46 वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल हर्षवर्धन दुबे द्वारा चलाये जा रहे दस दिवसीय कंबाइंड सालाना ट्रैनिंग कैम्प के समापन समारोह के दौरान ग्रुप कमांडर एन सी सी गोरखपुर के ब्रिगेडियर जे एस राजपुरोहित ने विजिट किया। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ओनर से नवाजा गया। प्रशिक्षण और समापन कार्यक्रम शिवपति इंटर कॉलेज और शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों कालेजों में हुआ, जहां सेना के अनुशासन का शानदार तरीका देखने व सीखने को मिला।

समापन समारोह को देखने के लिए बाहर के लोगों की भी भीड़ देखने को मिली। प्रशिक्षण के आज इस आखिरी दिन में सी पी आर के बारे में प्रशिक्षित किया गया और कोर कैडेटों को बताया गया कि मृत्यु दो तरीके से होती है पहला ब्रेन डेथ और दूसरा हृदय गति के रुक जाने से यानी दिल की धड़कन बन्द हो जाने से मरीज या घायल व्यक्ति की जान बचाने के लिए सीपीआर एक बहुत महवपूर्ण तरीका है। सीपीआर की फुल फॉर्म “कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन” है। इससे कार्डियक अरेस्ट और सांस न ले पाने जैसी आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।ॽ

सीपीआर देने से पहले आपको इसकी ट्रेनिंग दी गई और बताया गया कि अधिकतम 6 मिनट के अंदर यदि किसी की धड़कन बन्द हो जाये तो दोनों हाथों की हथेलियों से सीने के बीचों बीच एक मिनट के अंदर 100 से 220 बार तक उसे लगातार दबाते रहना चाहिए इससे मरीज की जान को बचाया जा सकता है। ब्रिगेडियर जे एस राजपुरोहित ने अपने विजिट के दौरान कैडेट्स को मुखातिब होते हुवे कहा कि देश सेवा करने की पहली सीढ़ी यही है युद्ध के समय

विपरीत परिस्थितियों में एक नवजीवन प्राप्त करने जैसा है उन्होंने कहा सिर्फ बोलने और फालतू की दौड़ धूप करने से देश सेवा नहीं होती है राष्ट्र की सेवा के लिए लगातार प्रशिक्षित लोगों की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में शिवपति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नलिनीकांत मणि त्रिपाठी और शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्द्यालय के प्राचार्य मिस्टर ए पी चन्द ने भी कैडेट्स को संबोधित कर उत्साह से भरा और कहा कि राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं। इस दौरान मेजर सुबोध कुमार, कैप्टेन मुकेश कुमार, कैप्टेन नीरज कुमार, लेफ्टिनेंट डॉ हेमंत राज उपाध्याय, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट विनय सिंह, सेकंड ऑफिसर वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी थर्ड ऑफिसर संजय कुमार यादव केअर टेकर ऑफिसर एस के गौड़, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह , सूबेदार नेत्र बहादुर और जे सी ओ ,एन सी ओ आदि  के साथ सैकड़ों महिला एवं पुरुष कैडेट्स उपस्थित रहे।

 

 

 

Leave a Reply