पूर्व प्रधान पर बारातियों का फेका अंडा गिरने पर तनाव, बस क्षतिग्रस्त की गई

December 3, 2020 3:50 PM0 commentsViews: 767
Share news

बारात लौटते समय परसा चौराहे पर हुई घटना, मौके पर पहुंच गई कई थानों की फोर्स, हालात काबू में

अनीस खान

डुमरियागंज,सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज क्षेत्र के बसडीलिया गांव से मंगलवार को बारात मेंहदावल के पास गई थी। बरातियों ने सोने के लिए गद्दा परसा चौराहे से लिया था। जिसे बुधवार वापसी में उतारते समय कुछ बाराती आपस में एक दूसरे पर अंडा फेंक रहे थे। तभी सुरजी सुहेलवा के पूर्व प्रधान के ऊपर अंडा जा पड़ा। जिसको लेकर वाद विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान के गांव से कुछ युवक मौके पर आ गए। बस में तोड़फोड़ करते हुए चालक व कुछ बारातियों को पीट फरार हो गए। इस मारपीट में दोनों पक्षों को चोट लगी। घटना की खबर पर सीओ उमेश शर्मा समेत डुमरियागंज और इटवा सर्किल की पूरी फोर्स पहुंच गई।

         बसडिलिया निवासी राम नेवास शर्मा के पुत्र गनेश शर्मा की शादी की बारात मंगलवार मेंहदावल के पास गई थी। बुधवार वापसी के समय जब बाराती परसा चौराहे के पास स्थित एक टेंट की दुकान पर गद्दा उतार रहे थे। कि तभी बस में सवार कुछ नवयुवक आपस मे अंडे से खेलने लगे। खेल खेल में अंडा शीशे से बाहर चला गया। जो बगल के गांव सुरजी सुहेलवा के पूर्व प्रधान राजेश दुबे उर्फ पप्पू पर पड़ गया। जो रास्ते से गुजर रहे थे। बारातियों व पप्पू में कहासुनी होने लगी। मामला मारपीट में बदल गया। नजदीक गांव होने के कारण पप्पू के पक्ष में कुछ युवक भी पहुंच गए और बस में तोड़फोड़ करते हुए आगे व पीछे के शीशे तोड़ दिए। इस दौरान चालक  और दूसरे पक्ष के कछ लोग चोटिल हो गए। घटना की खबर पर सीओ व सर्किल के सभी थानों की फोर्स  पहुंच गई। बस चालक की पिटाई पर बस यूनियन भी मामले में कूद पड़ा और तहसील अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि के नेतृत्व में थाने पहुंच कार्रवाई की तहरीर दी।

          इस संबंध में डुमरियागंज इंस्पेक्टर केडी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर मिली है। बस थाने पर है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply