वालीवाल को शिखर पर पहुंचने वाले एनडी शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजली सभा

January 24, 2024 6:59 PM0 commentsViews: 214
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। प्रदेश और देश में बालक और बालिकाओं को वालीबाल में मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले जनक एनडी शर्मा की पुण्य तिथि पर जिला स्पोर्टस स्टेडियम में सामूहिक रूप से श्रद्धाजंलि दी गई। 

इस मौके पर उत्तर प्रदेश वालीबाल संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और जिला सचिव मो. इब्राहिम ने कहा कि स्व. श्री शर्मा ने प्रदेश में बालक और बालिकाओं को वालीबाल में मंच तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा किए गए प्रयास के बदौलत ही आज उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वालीबाल खेल अपने चरम पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं और मंच तक पहुंचाने के लिए जिला स्तर से लेकर स्टेट और नेशनल प्रतियोगिताओं के जरिए संवारा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को वॉलीबॉल खेल से जुड़े हैं और उनको मंच तक पहुंचाने के लिए योजना भी बनाई जाएगी। इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, जिला ओलपिंक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव समेत देवेंद्र कुमार पांडेय, ईशांक सिंह, रत्नेश सिंह, रत्नेश प्रताप सिंह कलहंस, अरूण कुमार प्रजापति, त्रियुगी चौहान, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, अरविंद गुप्ता, जहीर सिद्दीकी, कमलेंद्र पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply