नेपाल में कुल नेपाल व हिन्द मुशायरे के आयोजन में क्षेत्र के मशहूर लोगों का रहा जमावड़ा

March 26, 2021 1:43 PM0 commentsViews: 294
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। बीते दिनों नेपाल के कृष्णा नगर में अंजुमन अरतकाये उर्दू अदब के तहत मुशायरे का आयोजन किया गया जिसकी जानिब से उर्दू अदब लेखन साहित्य कविता व उर्दू को चाहने व उसे विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने वालों ने शिरकत की । इस मुशायरे की अध्यक्षता मशहूर शायर और पत्रकार ज़ाहिद झंडा नगरी ने की।

इस अवसर पर ज़ाहिद झंडा नगरी ने उर्दू अदब के चाहने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि अंजुमन के 33 साल पूरा होने पर आप सभी को बधाई व दिली मुबारकबाद देता हूँ और आप सभी को उर्दू अदब और उर्दू भाषा के विकास और प्रचलन और मिठास को सब तक पहुँचाने में आपके योगदान की सराहना करता हूँ। अंजुमन की संक्षेप में सराहना करते हुए इज्जत माब प्रोफेसर सहपर रसूल (एआर) कासिमी साहब के अलावा डॉ अंसारी हॉस्पिटल के मशहूर सर्जन मोहम्मद सरफ़राज़ अंसारी सहित तमाम कविगणों और आयोजन में आये तमाम लोगों को अपना कीमती समय देने के लिये शुक्रिया कहा।

इस दौरान अंजुमन के द्वारा इस मुशायरे में आये हुए भारत और नेपाल के उर्दू अदब के लिए उनके प्रयासों की सराहना करते हुवे अवॉर्ड और प्रशस्ति पत्र दिए गए । प्रोफेसर सहपर रसूल को लाइफ टाइम अचीवमेंट से नवाजा गया।

बताते चलें कि इस आयोजन में मलिका बेगम हजरत महल के साथ 1857 ईसवीं के संग्राम में उनकी साथी रहीं बेगम नवाब वाजिद अली शाह और शहज़ादा ब्रजेश कद्र भी मौजूद रहे जिन्होंने नेपाल में ही उर्दू शायरी की बुनियाद डाली और लगातार लिखते रहे। इस दौरान इंजीनयर एज़ाज़ अंसारी , मोनू , जुनैद भाई , सभासद स्यामदेव यादव, निज़ाम भाई आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply