नेपाल में पौने तीन कृंतल गांजा बरामद, दो कथित तस्कर गिरफ्तार, एक भारतीय निकला

July 8, 2022 12:39 PM0 commentsViews: 480
Share news

अजीत सिंह

बढऩी, सिद्धार्थनगर। नेपाल के बीरजगंज में बृहस्पतिवार को नेपाल पुलिस की ट्रक चेकिंग में दो भारतीय नागरिक २७० किलो गांजा के साथ पकड़ गए थे। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। बरामद गांजे की कीमत 37 लाख बताई जाती है। गांजा कहां से आ रहा था और किसे सप्लाई देना था। इस मामले की छानबीन की जा रही है।

जिला पुलिस कार्यालय परसा के प्रमुख पुलिस उपनिरीक्षक रमेश बस्नेत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र के बीरगंज महानगरपालिका वार्ड नंबर 21 के रास्ते ट्रक में मदाक पदार्थ छिपाकर लाया जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे टीम बनाकर ट्रकों की चेकिंग शुरू कर दी गई। बताए गए ट्रक के आते ही रोक कर चेक किया गया, जिसमें 270 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।जो बड़े सलीके से पैक कर छिपाया गया थ। पलिस के अनुसार बरमद गांजे की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 37 लाख बाताई जाती है।

इस प्रकरण में मौके से दो लोगों को पकड़ा गया है। पकड़े गये थित तस्करों ने अपनी पहचान बृजेश कुमार यादव निवासी सेमरी वार्ड नंबर 11 जिला महोत्तरी तथा दूसरा व्यक्ति धर्मेंद्र यादव निवासी पूर्वी चंपारण बिहार बताया। गांजा की जांच की जा रही है। साथ ही पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि गांजा कहां से ला रहे थे और कहां देने वाले थे। गिरोह में कौन- कौन और शामिल हैं। इन बिन्दुओं की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply