नेपाली कांग्रेस के अतहर कमाल को बनाया गया सांसद, समथकों मे खुशी

February 20, 2018 5:45 PM0 commentsViews: 830
Share news

दानिश फ़राज़

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर। पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु क्षेत्र संख्या 4 के पूर्व सांसद  व नेपाली कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय समिति के सदस्य अतहर कमाल को समानुपातिक कोटे से नेपाल सरकार ने उन्हें सांसद बनाया है। नेपाल सरकार के इस फैसले से उनके समर्थको में खुशी की लहर है।
बताया जाता है कि अतहर कमाल नेपाल बार्डर के करीब भारत में स्थित शोहरतगढ़ के शिवपति इंटर कालेज से इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से स्नातक किये। उसके बाद ये नेपाल में लुम्बिनी इंटीग्रेटेड डेवलोपमेन्ट सोसाइटी के माध्यम से समाजसेवा के छेत्र में अपनी पहचान बनानी शुरू की।
कपिलवस्तु जिले से लगायत कई जिलों में इनकी छवि विकास पुरुष की रही है। पिछला चुनाव स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर जीत कर इन्होंने अपनी धाक नेपाली राजनीति में जमा ली थी। जिसका नतीजा आज सामने है।
नेपाली कांग्रेस समानुपातिक मुस्लिम कोटे से एकमात्र सांसद अतहर कमाल के चुने जाने से लोगों ने सभापति शेर बहादुर देउबा को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है और अतहर कमाल के सफल कार्यकाल की शुभकामना दिए।

Leave a Reply