नेपालः मुस्लिम संगठन ने प्रधानमंत्री से मिल कर की हज कमेटी के नवगठन पर चर्चा

November 16, 2016 11:54 AM0 commentsViews: 471
Share news

सगीर ए खाकसार/स्वतंत्र पत्रकार

nepal1

नेपाल के मुस्लिम समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल से उनके काठमांडू स्थित आवास पर मुलाकात की।प्रतिनिधि मंडल की कयादत जाने माने इस्लामिक स्कॉलर और जामिया सिराजुल उलूम अलसल्फिया के प्रबंधक मौलाना शमीम अहमद नदवी ने की।मुलाकात के दौरान नेपाली मुस्लिम समाज के सामाजिक, शैक्षणिक पिछड़ेपन,पर चर्चा की गयी।इसके अलावा मुस्लिम आयोग,और हज कमेटी के नव गठन पर भी गुफ्तगू हुई।

नेपाल मदरसा बोर्ड के सदस्य और प्रवक्ता मौलाना मशहूद ने यहाँ जारी अपने एक बयान में कहा कि नेपाल फिलवक्त कई समस्याओं से जूझ रहा है।राज्यों के गठन और उनके सीमांकन का मामला ज्यादा पेचीदा बना हुआ है।इसके बावजूद नेपाली प्रधानमंत्री दाहाल ने  मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल  को न सिर्फ पर्याप्त समय दिया,बल्कि मुस्लिम समाज की समस्याओं के निराकरण का हर संभव आश्वाशन भी दिया।

श्री मशहूद ने बताया कि मौलाना शमीम अहमद नदवी ने नेपाल में अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय की मांग करते हुए सिराजुल उलूम को मान्यता देने की भी मांग की। श्री नदवी ने कहा कि शिक्षा से ही देश और समाज के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। प्रतिनिधि मंडल में डॉ मंजूर आलम खान, मदरसा बोर्ड के केंद्रीय उपाध्यक्ष रज़ि हैदर, आदि भी शामिल थे।इस दौरान प्रधानमंत्री के प्रमुख राजनैतिक सलाहकार चक्रपाणि खनाल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply