नवागत डीएम दीपक मीणा ने कहा- कोई भी अधिकारी मेरे अनुमति के बिना जिला बाहर नही जाऐंगे

June 10, 2019 7:49 PM0 commentsViews: 2589
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। कर करेत्तर एवं जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुये जिला अधिकारी दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश देते हुये अपेक्षा की है कि सभी लोग शासन के मंशा के अनुरूप कार्य करें। जनपद पिछड़ा होने के कारण यहां पर सभी अधिकारियों को अच्छा कार्य करने की आवश्यक्ता है। नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी अधिकारी बिना मेरी अनुमति प्राप्त किये जिला मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

डीएम ने बताया कि किसी भी अधिकारी को मुख्यालय से बाहर जाने की आवश्यक्ता है तो मुझे बता देंगें, मेरे द्वारा उनको मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी अधिकारीगण अपने अपने विभागों की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट तैयार कर 11 जून को दोपहर तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें। 12 जून को मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक ली जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग बी. एस. ए. के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि पुस्तक के वितरण किये जाने की विधानसभावार सूची अनिवार्य रूप से बना लें, जिनके द्वारा वितरण होना है उसका भी अंकन किया जाये।

जिलाधिकारी ने ए. आर. टी. ओ. को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी  व चकबन्दी अधिकारी को निर्देश दिया कि 05 वर्ष से लम्बित वादों का निस्तारण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें । विद्युत विभाग को शासन से प्राप्त लक्ष्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य, सामूहिक विवाह योजना तथा पेंशन सत्यापन के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 आर. के. मिश्र, डी. सी. एन. आर. एल. एम. राम आसरे सिंह, डी. एस. टी. ओं राजेश सिंह, एस. ओ. सी, अधि. अभि. विद्युत, ए. आर. टी. ओ (प्रशासन) ए. के. शुक्ला, उप कृषि निदेशक डा. पी. के. कनौजिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी/प्र0 जिला सूचना अधिकारी आशुतोष पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply