राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्यों ने नवागत जिलाधिकारी से की शिस्टाचार भेंट
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के सदस्य व संविदा आउटसोर्सिग नियमित कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नवागत जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जीएन के कार्य भार ग्रहण करने के पश्चात शिष्टाचार भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया और सरकार के मंशानुरूप कार्य सम्पादन और सहयोग की बात कही। यह जानकारी नलकूप संचालक रंजनेश धर दूबे ने दिया।
डीएम से मिलने वालों में कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष वाईके द्विवेदी, कार्यकारी अध्यक्ष वाईपी यादव, उपाध्यक्ष गोविंद ओझा, जिला मंत्री शिवाकांत पांडेय, रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष दिनेश मिश्रा, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विजय पासवान, सिंचाई संघ के कार्यकारी अध्यक्ष राजनेश द्विवेदी, सुरेंद्र जाटव, बीएचडब्लू एसोसिएशन के बृजेश पांडेय, डीपीए सहित कर्मचारी संयुक्त परिषद के कई लोग उपस्थित रहे।





