नेक्सट जेन स्पोर्ट्स जिले को नया प्लेटफार्म दे रहा है- सांसद पाल

May 30, 2023 5:23 PM0 commentsViews: 286
Share news
अजीत सिंह 
सिद्धार्थनगर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेक्सजेन स्पोर्ट्स के तत्वाधान में अंडर फोर्टीन  क्रिकेट प्रतियोगिता अयोजित किया गया जिसमें गौतम बुद्ध क्रिकेट एकेडमी ब्लू 122 रन ने रेड 97 रन को हरा दिया। मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार प्रजापति ने किया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मैं विशेष रूप से धन्यवाद देना चाहता हूं नेक्स्ट जेन स्पोर्ट्स क्लब के फाउंडर प्रशांत श्रीवास्तव और शिवानी श्रीवास्तव को जिन्होंने (कैलीफोर्निया) विदेश में रहने के बावजूद भी अपनी माटी को नहीं भूल पाए और खेल के क्षेत्र में इस जनपद को एक नया प्लेटफार्म देने का काम भी कर रहे हैं। मैं उनको एवं उनके परिवार के भरपूर प्रशंसा करता हूं एवं अपेक्षा करता हूं कि आने वाले समय में वह भारत में रहकर  जनपद सिद्धार्थनगर को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि नेक्स्ट जेन स्पोर्ट्स क्लब की परिकल्पना इस जनपद के लिए एक नजीर बनेगी तथा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस पूरे मंडल में यह स्पोर्टक्लब खिलाड़ियों को तराशने में मददगार साबित होगा।
कार्यक्रम को ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एसपी अग्रवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री धीरेंद्र सहित जिला क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर  नेक्स्ट जेन स्पोर्ट्स क्लब के ऑनर प्रशांत श्रीवास्तव, शिवानी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, क्रिकेट कोच  विवेक मणि त्रिपाठी व विपिन मणि त्रिपाठी, सभासद जंग बहादुर जाहिर सिद्दीकी, सतीश रस्तोगी, प्रवीण श्रीवास्तव, आशीष जायसवाल, अंपायर की भूमिका में शैलेंद्र गौतम व आयुष श्रीवास्तव स्कोरर मोहम्मद हफीज उपस्थित रहें।

Leave a Reply