समाजिक बुराइयों के खिलाफ एनजीओ ने चलाया जागरूकता अभियान

March 27, 2016 8:25 AM0 commentsViews: 349
Share news

अजीत सिंह

azaad

बांसी, सिद्धार्थनगर। जीवपु चौराहे पर आजाद सेवा संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सामाजिक बुराइयों से होने वाले नुकसान से सचेत किया गया। इसके अलावा नौजवानों को गांवों में रोजगार दिलाने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रममें  संस्था के लोगों ने समाज मे फैली बुराईयाें, कुरूतियाें, गन्दगी, अशिक्षा  आदि खत्म कराने के बारे में लोगो को विस्तार से जानकारी दी। संस्था के सचिव बब्लू खान ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ, महिला सशक्तिकरण, बेरोजगार युवाओं को रोजगार के प्रति जागरुक कर उन्हें गांवो में सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से  जागरूक किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि संस्था के लोग अब गावों मेे जाकर लोगों को जागरुक करने का काम करेंगे। जिससे समाज में फैली गन्दगी, बुराई और अशिक्षा को दूर भगाया जा सकेगा। अभियान कार्यक्रम का आयोजन संस्था अध्यक्ष अब्दुल अहद उर्फ पप्पू चौधरी के नेतृत्व में हुआ।

कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधायक लालजी यादव ने कहा कि समाज में एेसे सामाजिक कार्य करने की जरुरत है समाज हित के लिए आजाद मंच के युवाओ द्वारा किया जा रहा काम बहुत सराहनीय है।आजाद मंच द्वारा गावों के पात्र लोगो का लिस्ट बना कर मुझे दें, तो मै लोगों को इसका लाभ दिलाऊंगा।

पूर्व विधायक ईश्वर चन्द्र शुक्ला ने कहा कि आजाद मंच के नौजवान ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए बधाई के पात्र है। समाज तरक्की तभी करेगा, जब युवा आगे बढ़ चढ़कर समाज में फैली व्याप्त भ्रष्टाचार, बुराई को खत्म करने को ठान लेंगे।

इस दौरान मनोज पाण्डेय, शैलेन्द्र विक्रम सिंह, उसमान चौधरी, आशुतोष त्रिपाठी, बदरे आलम एडवोकेट, देवेष त्रिपाठी, विनोद कुमार, कृष्णनाथ यादव, अनूप दूबे, राम वृक्ष, अक्षय कुमार, राहुल त्रिपाठी, शेषदत्त पाण्डेय, प्रधान संजय पांडेय, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, राम लौटन, गिरजेश तिवारी सहित भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply