बालिकाओं को स्नातक तक निशुल्क शिक्षा व्यवस्था सरकार करेगी़- सांसद जगदम्बिका पाल

August 18, 2019 11:55 AM0 commentsViews: 377
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्य अतिथि सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता में लोहिया कला भवन में पूर्वदशम/दशमोत्तर योजना, कन्या सुमंगला योजना, यातायात सुरक्षा, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के संबध में कार्यशाला सम्पन्न हुई। जिसमें बेटियों के प्रारम्भ से लेकर स्नातक तक पढ़ाई का जिम्मा सरकार सरकार द्धारा निशुल्क उठाने की बात कही गई। 

बैठक में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने बताया कि बेटियों की शिक्षा का जिम्मा अब प्रदेश सरकार द्वारा जन्म से लेकर स्नातक तक की शिक्षा निःशुल्क दी जायेगी। इसके लिए महिला कल्याण विभाग द्वारा आवेदन लिए जा रहे है। कन्या सुमंगला योजना छः श्रेणियों में लागू होगी। प्रथम श्रेणी में बालिका जन्म होने पर रू0 दो हजार द्वितीय श्रेणी बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000.00, तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000.00, चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 2000.00, पंचम श्रेणी कक्षा नौ में बालिका के प्रवेश के उपरान्त रू0 3000.00 तथा षष्टम श्रेणी ऐसी बालिका जिन्होंने कक्षा 12वी उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा 02 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो एक मुश्त धनराशि रू0 5000.00 दिया जायेगा।

यातायात सुरक्षा के संबध में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने ए0आर0टी0ओ0 तथा संबधित प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दे तथा बच्चों को भी जागरूक करे। विद्यालयों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से अग्निशमन यन्त्र, फस्ट-एड-किट, वाहन चालक का कामर्शियल लाइसेंस  03 वर्ष पुराना, वाहन पीले कलर के होने चाहिए, तथा वाहन में अन्य सुविधायें भी होनी चाहिए। स्कूल वाहन के लिए आटो का प्रयोग नही किया जायेगा।

इस कार्यशाला में उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि राजमणि पाण्डेय, सीडीओ सिद्धार्थनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, डा. प्रशान्त अस्थाना, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ से अदिति सिंह, तथा अन्य संबधित अधिकरियों की उपस्थिति रही।

 

Leave a Reply