किसी के पास कार है, किसी के पास सरकार, अपने पास विकास का विचार है- आरती

October 6, 2015 8:39 AM0 commentsViews: 275
Share news

अजीत सिंह

IMG-20151004-WA0018जिले की बहुचर्चित जिला पंचायत सीट से चुनाव लड़ रही आरती वर्मा ने कहा है कि वह एक आम आदमी के परिवार से है। इसलिए आम आदमी के वोट पर पहला हक उनका बनता है।

उन्होंने वार्ड-20 डुमरियागंज के मतदाताओं से कहा है कि इस वार्ड से कार वाले और सरकार वाले चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन हमारे पास न कार है, न सरकार है, सिर्फ विचार है। उनके पति रामपाल वर्मा आम आदमी से ताल्लुक रखते है।

आरती ने कहा कि वह विचार के आधार पर क्षेत्र के विकास का सपना देख रही है। अगर जनता ने उनमें विश्वास जताया तो वह उस सपने को जरूर साकार करेंगी।

आरती ने कहा कि आम आदमी के दर्द को आम आदमी ही समझता है। कार और सरकार वाले नहीं। उन्होंने जनता से अपील किया कि वह आरती जैसी आम परिवार की महिला को जिता कर क्षेत्र के विकास का खाका बनायें।

Leave a Reply