नोटबंदी व घोटाले के विरोध में बनारस और लखनऊ में सभा करेंगे केजरीवाल– क़ाज़ी इमरान
आकाश कुमार

सिद्धार्थनगर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 1 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, 8 दिसंबर को पूर्वांचल के बनारस और 18 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने देते हुए बताया कि 8 दिसंबर को बनारस में होने वाली जनसभा को सफल बनाने के लिए पूर्वांचल के सभी जिलों के कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं और ज़िलों का संगठन जनसभा की तैयारियों में तन मन धन से जुट गया है।
जनसभा में पूर्वांचल के ज़िलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आप नेता क़ाज़ी इमरान गोरखपुर मण्डल एवं बस्ती मण्डल के ज़िलों में तैयारी बैठके करेंगे।




