हर जोर जुल्म के टक्कर पर, संघर्ष हमारा नारा है से गूंजा स्वास्थ्य विभाग

March 16, 2016 3:15 PM0 commentsViews: 1159
Share news

संजीव श्रीवास्तव

बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर आंदोलन कर रहे कर्मियों को संबोधित करते दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी

बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर आंदोलन कर रहे कर्मियों को संबोधित करते दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी

सिद्धार्थनगर। पिछले चार दिनों से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मी आंदोलन पर है। सिद्धार्थनगर में बुधवार को कर्मियों ने हर जोर-जुर्म के टक्कर पर संघर्ष हमारा नारा है की गूंज जिला अस्पताल से लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय तक सुनायी दी। संविदा कर्मियों के कार्य बाहिष्कार से सरकारी अस्पतालों की व्यवस्था प्रभावित हो गयी।

सुबह 10 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत कार्यरत संविदा कर्मी एकत्र हुए। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रियल के अध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी एवं मंत्री रामकिशुन यादव की अगुवाई में संविदा कर्मियों ने जमकर नारे बाजी की और धरना शुरु किया।

इस अवसर पर दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, रामकिशुन यादव एवं मुणार चंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार लाठी-डंडे के बल पर कर्मचारियों की आवाज दबाना चाहती है। जिसे वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अभी तो कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे है, मगर अगर सरकार ने बात नहीं सुनी तो संविदा कर्मियों के साथ राज्य कर्मी भी हड़ताल पर चले जायेंगे।

उ.प्र. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय ने कहा कि गत दिनों लखनऊ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे कर्मियों पर लाठी चार्ज कराकर सरकार ने अपनी गंदी मानसिकता जाहिर कर दी है। अब जब तक उनकी मांगें मान नहीं ली जाती, तब आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, मान बहादुर, अनस, राजेश मिश्रा, मधुबला मैसी, राधा, मांडवी सिंह, अर्चना गुप्ता, राधिका सोनकर, पूजा भारती, रंजना गुप्ता, सरोज पांडेय, मधु यादव, विनय भारती आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply