मीडिया के हो-हल्ला के बाद जागी सिद्धार्थनगर पुलिस, बालिका का अपहरण करने वालों पर मुकदमा

November 5, 2015 5:10 PM1 commentViews: 275
Share news

संजीव श्रीवास्तव

फरियाद सुनाने के लिए पुलिस कार्यालय के सामने खडी ऊषा

फरियाद सुनाने के लिए पुलिस कार्यालय के सामने खडी पीडित बालिका

सिद्धार्थनगर थाने की पुलिस भी अजीबो-गरीब है। एक गरीब बालिका का बाप सप्ताह भर से अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा था, मगर पुलिस सुन नहीं रही थी। गुरुवार को मीडिया की सकिय्रता के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिद्धार्थनगर मुख्यालय के कांशीराम कालोनी में रहने वाले एक बाप ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी अल्पव्यस्क बालिका का फजलू और सोनू नामक दो युवकों ने गुरुवार को अपहरण कर लिया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाकर शुक्रवार को छोड़ दिया।

29 अक्टूबर को यह प्रार्थनापत्र पुलिस को मिला, मगर सदर थाने की पुलिस ने 4 नवम्बर तक कोई कार्रवाई नहीं की, तो बालिका का बाप पुलिस अधीक्षक से मिलने उनके कार्यालय पहंुच गया। इस बात की भनक होते ही एसपी कार्यालय पर मीडिया वालों का जमघट लग गया।

इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों पर धारा 363 का वाद दर्ज कर लिया। मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस अधीक्षक मंशाराम गौतम ने कहा कि चुनाव में पुलिस के व्यस्त होने के कारण वाद दर्ज करने में देरी हुई। पुलिस ने बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद धारा बढ़ायी जा सकती है।

Leave a Reply