एमिम के समर्थन व आवैसी की सभा में एक हजार वर्कर जाएंगे बीकापुर

January 30, 2016 6:56 AM1 commentViews: 1094
Share news

नजीर मलिक

owaisi

सिद्धार्थनगर। फैजाबाद जिले के बीकापुर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में एमिम सुप्रीमो असददुद्दीन ओवैसी की जनसभा चार फरवरी को होगी। जिसमें सिद्धार्थनगर जिले से एक हजार वर्कर भाग लेने जायेंगे।

यह फैसला कल एमिम की बैठक में लिया गया। पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद के कैम्प कार्यालय पर हुई बैठक में कहा गया कि इसके लिए वर्करों की सूची बना ली जाये ताकि उसके लिए वाहन का इंतजाम किया जा सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सादिक अहमद ने कहा कि वर्करों के वहां पहुंचने से उन्हें ओवैसी की भाषण से पार्टी की नीति का ज्ञान तो होगा ही पार्टी प्रत्याशी का मनोबल भी बढ़ेगा।

बैठक में आदिल अहमद, जिला पंचात सदस्य मुनिराम, संतराम राव, रियाज अहमद, निशात अली, गुलजार, नईम, गुलाम गौस, अरमान, षहजाद अहमद, मजहर आदि शामिल रहे।

याद रहे कि फैजाबाद चुनाव पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह चुनाव यूपी की राजनीतिक दिशा तय कर सकते हैं। गत विधानसभा चुनाव से ही यूपी में सभा नहीं कर पा रहे आवैसी की इस जनसभा पर पूरे प्रदेश की निगाहें लगी हुई हैं।

1 Comment

  • Janab
    Ye web sirf mim aur kamal malik ke liye banaya hai kya?
    Dr ayub aur saiyada k khilaf apko mauqa milna chahiye… aap apni zimmedari ko samjhen
    Bukapur me sab samjh aajayegi

Leave a Reply