बेटी से मिल कर लौट रहे बृद्ध की रोड एक्सीडेंट में मौत

September 24, 2019 12:55 pm1 commentViews: 1215
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतनपुर चौराहे पर ट्रक की चपेट मे आने से एक 55वर्षीय बुजूर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम हरीराम यादव है। वह जोगिया कोतवाली के ग्राम बकुआल का निवासी बताया जाता है। घटना सोमवार की है।

घटना के बारे में थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि up51at4795 नम्बर की ट्रक की चपेट मे आने से एक बुजुर्ग की मौत हुई है, जिसकी पहचान जोगिया थाना क्षेत्र के बकुआल गाव निवासी हरीराम यादव पुत्र दयाल यादव के रुप मे हुई है।बताया जा रहा है कि शोहरतगढ़ की तरफ से अपनी लडकी के यहाँ से साईकिल से घर जा रहे थे ट्रक की चपेट मे आने से उनकी  मौत  हो गई। फिललहाल शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। अभीयोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply