पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 55.59 फीसदी मतदान

October 13, 2015 6:09 PM0 commentsViews: 206
Share news

संजीव श्रीवास्तव

12ss60
“सिद्धार्थनगर में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को 55.59 फीसदी मतदान हुआ है। शाम पांच बजे तक चले मतदान में शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र में 58.2 फीसदी, बढ़नी में 57 फीसदी इटवा में 53.25 फीसदी एवं जोगिया में 53.93फीसदी वोट पड़ मतदान हुआ”

शोहरतगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत छतहरा के बूथ संख्या- 40 पर दोपहर 12.30 बजे तक 527 वोटरों में 242 और बूथ संख्या-41 पर 418 में 193 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। बूथ संख्या-35 परसिया में दोपहर 12 बजे तक 504 में 180 एवं बूथ संख्या- 36 पर 419 में 138 वोट पड़ चुका था। बूथ संख्या- 24 ग्राम छतहरी पूर्वान्ह 11 बजे तक 722 में 258 एवं बूथ संख्या-25 पर 1005 मतदाताओं 344 मतदाता वोट डाल चुके थे।

दूसरे चरण में मतदान के दौरान प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा। इस कारण फर्जी वोटिंग की कोशिश बेकार हो गयी। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दिनभर विभिन्न बूथों का जायजा लिया और मतदान कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया

मालूम हो कि मंगलवार को जोगिया़, बढ़नी, शोहरतगढ़, एवं इटवा विकास क्षेत्रों में 333 वार्डो में 1974 क्षेत्र पंचायत एवं 12 वार्डो में 133 जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद हुई। इन क्षेत्रों में मतदाताओं की तादाद 4 लाख 30 हजार 3 सौ 46 थी। जिसमें करीब दो लाख 40 हजार मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

“सैनुआ में पुर्नमतदान सम्पन्न
विकास खंड लोटन के ग्राम सैनुआ में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए पुर्नमतदान हुआ। वार्ड संख्या-32 में क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां पर वोटरों की तादाद 527 है। जिसमें 274 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया”

Leave a Reply