खराब मौसम के बावजूद चौथे चरण में 56 फीसदी मतदान

October 29, 2015 6:00 PM0 commentsViews: 251
Share news

संजीव श्रीवास्तव

khesraha photo

गुरुवार को पंचायत चुनाव के चौथे एवं अंतिम चरण में सिद्धार्थनगर के बांसी, खेसरहा एवं मिठवल विकास खंडों में खराब मौसम के बावजूद 56 फीसदी मतदान हुआ। इसी के साथ तीनों विकास खंडों में 279 क्षेत्र पंचायत और 12 जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिकाओं में बंद हो गयी है।

सुबह सात बजे से कई बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लग गयी थी। मौसम खराब होने के कारण शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार धीमी रही, मगर जैसे-जैसे समय बीतता गया, बूथों पर भीड़ बढ़ने लगी। पूर्वान्ह सवा ग्यारह बजे तक बांसी के सोनखर गांव के बूथ संख्या 80 पर 560 मतदाताओं में 146 एवं बूथ संख्या-78 पर 996 वोटरों में 250 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। दोपहर 11.45 तक मिठवल के पठनपुरवा में बूथ संख्या 22 पर 359 में 156 वोट डाले जा चुके थे। बूथ संख्या-23 पर 440 वोटरों में 152 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

दोपहर 1 बजे तक खेसरहा के ग्राम महुआ के बूथ संख्या 165 पर 795 मतदाताओं में 394 एवं बूथ संख्या-158 पर 666 मतदाताओं में 333 ने वोट डाला था। शांति पूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहा। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार एवं एसपी अजय कुमार साहनी ने कई बूथों का निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।
मालूम हो कि तीनों विकास खंडों में मतदाताओं की संख्या 4 लाख 21 हजार 8 सौ 13 थी। जिसमें 2 लाख 36 हजार 2 सौ 15 ने गुरुवार को अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Tags:

Leave a Reply