शिक्षा के क्षे़त्र में ध्रुवतारे की तरह याद किये जायेंगे राम शंकर मिश्र जी़- डा. शैलेन्द्र मणि

July 9, 2019 12:59 PM0 commentsViews: 549
Share news

 

— स्टेशन रोड का नाम बदल कर पंडित राम शंकर मार्ग करने की मांग जोर शोर से उठी

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले के वरिष्ठ शिक्षाविद् पंडित रामशंकर मिश्र की याद में आयोजित विचार गोष्ठी में उन्हें शिक्षा जगत का ध्रुवतारा बताते हुए उनकी स्मृति में नौगढ़ स्टेशन रोड का नाम बदल कर पंडित राम शंकर मार्ग रखने की नांग की कई है। इस अवसर पर विचार गोष्ठी में भाग लेने वाले कई बुद्धिजीवीयों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया है

गत दिवस यहां भीमराव अम्बेडकर सभागार में तनु अनस ट्रस्ट द्धारा आयोजित विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए दैनिक जागरण के पूर्व संपादक डा.शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी ने पंडित राम शंकर मिश्र के जीपन वृत्त को गहराई से पेश करते हुए कहा कि स्व. मिश्र ने सिद्धार्थनगर के अति पिछड़े पूर्वोत्तर क्षेत्र में दर्जनों शिक्षण संस्थाओं को स्थापित कर समाज को मजबूत बनाने का काम किया। वे ध्रुवतारे की तरह आज भी अपनी चमक से लोगों को राह दिखा रहे हैं।

गोष्ठी में वरिष्ठ चिकित्सक और सहित्यकार डाण् सच्चिदानंद मिश्र और डा. ए.एस. सिद्दीकी ने भी सभी से अपनी यादें साझा कीं। डा. मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि पंडित राम शंकर मिश्र  स्टेशन रोड पर रहते थे वहीं पर उनके द्धारा स्थापित एक महाविद्यालय भी है।  इसलिए इस रोड का नाम उनके नाम पर रखना चाहिए।एक अन्य वरिष्ठ चिकित्सक डा.ए.एस. सिद्दीकी ने उनकी इस मांग का समर्थन भी किया।

इससे पूर्व पंडित राम शंकर मिश्र की पुत्री और तनु अनस ट्रस्टी तनु आबदीन एडवोकेट ने आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। अंत मे उनके पति अनस आब्दीन ने श्री मिश्र की याद में एक ला कालेज की आधारशिला शीघ्र रखे जाने की घोषणा भी की।

गोष्ठी में मुम्बई से आये सोशल एक्टिविस्ट अफरोज मलिक, पत्रकार जी एच कादिर, डा. ए.एस. सिद्दीकी आदि को शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। विचार गोष्ठी को वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मुमताज अहमद सहित डा. एम.एस. अब्बासी, हृदय नारायण उपाध्याय एडवोकेट, अबू बकर मलिक आदि ने भी विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन शायर नियाज कपिलवस्तुवी ने किया।

 

Leave a Reply