परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील की आपूर्ति विद्यालय स्तर से किया जाय- हरिशंकर सिंह
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। परिषदीय विद्यालयों में नियमित साफ–सफाई, स्वच्छ पेयजल और एमडीएम के गल्ले की आपूर्ति विद्यालय स्तर पर करने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष हरिशंकर सिंह व मंत्री अभिषेक मिश्रा की अगुवाई में पदाधिकारियों ने मगंलवार को बीडीओ श्याम मुरली मनोहर मिश्रा, नगर पंचायत अध्यक्ष मंजू जायसवाल व विपणन अधिकारी मायापति मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
मांग पत्र में लिखा है नगर पंचायत के 15 वार्डो में 17 और 49 ग्राम पंचायत में 98 परिषदीय विद्यालय हैं जहां लगभग 14 हजार बच्चे पढ़ते हैं। वर्तमान में सभी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी तैनात हैं लेकिन वह विद्यालय प्रांगण की नियमित सफाई नही करते हैं। स्वच्छता केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। विद्यालय परिसर में लगे अधिकांश हैंडपंप दूषित पानी देते हैं या तो खराब हैं ऐसे में बच्चों के समक्ष स्वच्छ पेयजल का संकट खड़ा रहता है इसे ठीक कराया जाना आवश्यक है।
विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनने के लिए आवंटित खाद्यान्न कोटेदार स्कूलों पर न पहुंचाकर, प्रधानाध्यापकों को दुकान पर गल्ला देने के लिए बुलाते हैं। जबकि कोटेदार को स्कूल तक गल्ला पहुंचाने के लिए विभाग द्वारा भुगतान किया जाता है। इन सभी कार्यो के नही होने से अध्यापकों को अनावश्यक परेशानी होती है और पठन पाठन बाधित होता है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसेवक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजीजुर्रहमान, राघवेंद्र त्रिपाठी, अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।