पशु पालन विभाग के प्रसार संघ के बैठक में 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया

June 4, 2020 5:48 PM0 commentsViews: 529
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। निदेशक प्रशासन, पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के क्रम में विकास भवन स्थित मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ की बैठक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्ञान प्रकाश द्वारा बुलाई गई। बैठक में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति, मंत्री अवनीश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अरुण कुमार,  संयुक्त मंत्री अश्वनी मिश्रा,  ऑडिटर प्रियंका श्रीवास्तव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग के समस्याओं एवं उनके निराकरण पर बैठक में पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग के समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को 22 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। मांग पत्र में जिसमें प्रमुख रुप से पशुधन प्रसार अधिकारियों का पशु गणना का बकाया भुगतान, स्थायीकरण, पशु सेवा केंद्रों पर दवा सहित जरूरी सामानों की आपूर्ति, एरियर एवं टीए बिल का भुगतान, पशु चिकित्सा एवं बांझपन शिविरों का आयोजन, पशु सेवा केंद्रों पर अभिलेखों की मांग सहित 22 सूत्री मांग पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के सामने रखी गई। जिससे उन्होंने अपनी सहमति जताई है तथा मांगों को अविलंब पूरा करने का

Leave a Reply