दिलरुबा दिल्ली वाली बनी हत्यारिन, संगीता ने प्रेमी संग मिल कर की थी पति की हत्या, कंकाल बरामद

June 11, 2025 11:50 AM0 commentsViews: 651
Share news

ढोंगी बाबा अनिल शुक्ल के झांसे में आकर महिला ने रची खौफनाक साजिश, मासूम बालक हुआ बेसहारा, बाप है नहीं मां भी गई जेल में

ओज़ैर खान

संगीता का पति मृतक कन्नन

सिद्धार्थनगर। सोनम रघुवंशी की तर्ज पर यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में दिल्ली से ब्याह कर लाई गई पत्नी संगीता ही पति की हत्यारिन निकली।  ढेबरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रेकहट के राजस्व ग्राम नजरगढ़वा निवासी 48 वर्षीय कन्नन पुत्र गोली की पत्नी संगीता ने बलरामपुर जनपद के ललिया थाना क्षेत्र निवासी अनिल शुक्ल नामक व्यक्ति के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। 5 जून 2025 को संगीता ने पुलिस को गुमराह करने के इरादे से ढेबरुआ थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस जब जांच में जुटी तो मामला संदिग्ध लगने लगा। पत्नी द्वारा पति को कहीं ले जाने की बात सामने आने के बाद, 9 जून को कन्नन के भाई बाबूलाल ने अपने भाई के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। ढेबरुआ पुलिस की गहन जांच में पता चला कि संगीता का बलरामपुर के अनिल शुक्ला से संबंध था, जिसे वह ऑनलाइन माध्यम से लाखों रुपये भेज चुकी थी. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

मंगलवार, 10 जून को ढेबरुआ पुलिस और बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची. देहात कोतवाली क्षेत्र के सेमरहना गांव के पास राप्ती नदी से कन्नन का शव कंकाल के रूप में बरामद किया गया। क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, सुजीत राय ने बताया कि परिजनों ने कपड़ों आदि से शव की पहचान की. देहात कोतवाली पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है, जबकि ढेबरुआ पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही जारी है।

मृतक कन्नन के गांव वालों ने बताया कि वह बहुत ही नेक इंसान था। घर पर रहकर वह अपने परिवार का भरण-पोषण बहत उत्तम तरीके से करता था। काफी समय पहले वह दिल्ली से संगीता से विवाह कर उसे नजरगढ़वा ले आया था। उनका एक लगभग 10 वर्ष का बेटा भी है। अब बाप का साया उठ जाने और दिल्ी की इस दिलरुबा यानी हत्यारिन मां के जेल जाने के बाद बच्चे के पालन-पोषण पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह दुखद घटना कलयुग में रिश्तों की गिरती मर्यादा को दर्शाती है।

गांव वालों ने बताया कि संगीता 2 जून को कन्नन को झाड़-फूंक कराने के बहाने बलरामपुर जनपद के तथाकथित ढोंगी बाबा अनिल शुक्ल के पास ले गई थी और अगले ही दिन अकेले वापस आ गई। कई दिनों तक कन्नन के दिखाई न देने पर जब उसके भाई और आस-पास के लोगों ने संगीता से पूछा तो उसने बताया कि 3-4 दिनों से कन्नन का पता नहीं चल रहा. जब गांव वालों ने फटकारा तो उसने 5 जून को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन तब तक उसने किसी को कुछ नहीं बताया था, जिससे संदेह और गहरा गया था।

मध्यप्रदेश की नवविवाहिता सोनम ने किस प्रकार अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या प्रेमी के साथ मिल कर कराई, इसे आप सुन ही रहे हैं। ठीक इसी तर्ज पर संगीता ने भी अपने पति की हत्या प्रेमी से मिल कर की। इस घटना ने समाज को बहुत कुछ सोचने को मजबूर कर दिया है।

 

 

Leave a Reply