बृजमनगंज पत्रकार मण्डली ने क्वारन्टीन लोगों का किया थर्मल स्कैनिंग

May 26, 2020 2:03 PM0 commentsViews: 151
Share news

शिव श्रीवास्तव

महाराजगंज। बृजमनगंज युवा समाज सेवी व पत्रकार पंकज श्रीवास्तव ने सोमवार को ग्राम सभा फुलमनहा टोला भगतपुर प्राथमिक विद्यालय मे  क्वारन्टीन 30 लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया। बताते चलें कि दो दिन पूर्व इसी विद्यालय मे रह रहे युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने पर गांव को प्रशासन द्वारा सील कर कोरोनटाईन रहने का निर्देश दिया गया था।

सोमवार को बृजमनगंज मीडिया टीम ने स्वयं द्वारा अपने आस पास से कोरोना संक्रमण को दूर भागने हेतु थर्मल स्कैनिंग मशीन से चेक करने हेतु शुरुआत फुलमनहा ग्राम प्रधान अमित पासवान एवं भावी जिला पंचायत सदस्य बबलू चौरसिया के देखरेख में किया। 

बृजमनगंज ग्राम सभा फुलमनहा टोला भगतपुर मे विद्यालय में ठहरे कोरोनटाईन ब्यक्तियों का मीडिया के सहयोग से लगभग 30 लोगों का थर्मल स्कैनिंग किया गया। जाचं मे सभी लोग सामान्य पाये गये।

इस दौरान मीडियाकर्मी जगदम्बा जायसवाल, पंकज श्रीवास्तव, प्रमोद गोंड, जयसिंह, गौरव, जायसवाल, सौरभ जायसवाल विवेक कसौधन, रवि यादव, मौजूद रहे। ग्राम प्रधान ने बताया कि कोरोनटाईन लोगों का पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply