परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग को लेकर अभिभावकों ने जताई नाराजगी 

June 30, 2025 8:29 PM0 commentsViews: 441
Share news

आजीत सिंह

विकास खण्ड उसका के सभागार में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते प्रधान संघ अध्यक्ष सोनू यादव

सिद्धार्थनगर। कम छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों के पेयरिंग का विरोध तेज होता जा रहा है। सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्यों व अभिभावकों ने पेयरिंग से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए कहा कि छोटे -छोटे बच्चों को दूर जाने में समस्या होगी और वे शिक्षा से वंचित हो सकते हैं।

बैठक में उसका बाजार विकास खण्ड के प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीश प्रताप यादव उर्फ़ सोनू और नटवाताल से आए अभिभावकों ने पेयरिंग पर कड़ा विरोध करते हुए कहा कि प्राथमिक विद्यालय में 75 नामांकन है़ उसके बावजूद इस विद्यालय को लगभग एक किमी दूर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय से पेयरिंग करना उचित नहीं है़। कहा कि रास्ता बांध से होकर जाता है़ जहां से छोटे बच्चों का जाना जोखिम भरा है़। जूनियर में तीन कमरे हैं जहां आठ कक्षाएं कैसे संचालित होंगी। इसी प्रकार मेंहदिया, करमा, सेमरहना, बसावनपुर आदि ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों से जुडे़ अभिभावकों ने भी पेयरिंग को बच्चों के हित के विरुद्ध बताया।

लोगों ने एक स्वर से मांग किया कि जहां शिक्षकों की कमी है़ वहां शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। यह पेयरिंग शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 व बाल अधिकार के सर्वथा विपरीत है। परिचर्चा में उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों सहित ग्राम प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू यादव के अलावा रामकिशुन, गिरीश चंद, हरिराम, अमन कुमार, कुसुम, सोना, ऊषा देवी, नागर चौहान आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply