जनता के सम्मान के सवाल के साथ के.एम. लाल ने बजाया चुनावी बिगुल

September 20, 2015 2:32 PM0 commentsViews: 162
Share news

संजीव श्रीवास्तव

km lal srivastavaराजनीति पेशा नहीं, वरन जनता की सेवा का एक बेहतर प्लेटफार्म है। इसी लक्ष्य को लेकर चुनावी मैदान में आया हंू और अगर जनता का आर्शीवाद मिला तो वादा है, कभी भी जनता के सम्मान पर आंच नहीं आने दूंगा।

यह बातें सिद्धार्थनगर के वार्ड संख्या 43 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार के एम लाल श्रीवास्तव ने रविवार को जारी बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि इस वार्ड से तमाम उम्मीदवार लड़ रहे हैं। कईयों के पोस्टर व बैनर लग चुके हैं, मगर जनता के सामने सबका चेहरा बेनकाब है।

उन्होंने कहा कि अर्से से वह सियासत में हैं, मगर अभी तक उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है। वह उनमें से नहीं है, जो चुनाव के समय ही जनता के बीच जायें, क्षेत्र में उनसे ज्यादा भ्रमण करने वाला और कोई नहीं है। इसलिए यहां की समस्याएं भी उन्हें भली प्रकार मालूम हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी लोग चुनाव मैदान में हैं, जिन्हें आज तक इस क्षेत्र की जनता ने देखा तक नहीं है। श्रीवास्तव ने कहा कि वह चुनाव जीते या हारें, इससे उनके मिशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभी तक जनता के बीच ही रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

Leave a Reply