पेट्रोलपंप पर 2 ली. पेट्रोल में आधा लीटर पानी, एसडीएम से पम्प के खिलाफ कर्रवाई की मांग

July 6, 2022 4:54 PM0 commentsViews: 2129
Share news

अजीत सिंह

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ स्थित इंडियन ऑयल के बोरा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में मिलावट का ताजा मामला प्रकाश में आया है, शिकायतकर्ता शोहरतगढ़ निवासी मोहम्मद शहजाद ने उप जिलाधिकारी को पत्र देकर पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया है कि बुधवार को सुबह 11:00 बजे बोरा पेट्रोल पंप से ₹200 का पेट्रोल भराया था, 100 मीटर आगे जाने के बाद गाड़ी बंद हो गई, सभी तरीके की जांच करने के बाद स्टार्ट नहीं हुई तो टंकी से तेल निकाला। निकालने के बाद आधा लीटर पानी की मिलावट के बारे में जानकारी मिली।

 

पेट्रोल में पानी की मिलावट का जिक्र करते हुए बोरा पेट्रोल पंप के मालिक से शिकायत करने पर उनके द्वारा अनसुना कर दिया गया और शिकायतकर्ता के साथ अपशब्दों का भी प्रयोग किया। शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर पेट्रोल पंप के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply