पशु तस्करों की पिकअप व बाइक में टक्कर, दो की मौत़- दर्जन पशु बरामद, तस्कर गिरफ्तार

December 25, 2023 12:13 PM0 commentsViews: 640
Share news

रविवार रात्रि लगभग 10 बजे के आसपास बेलबनवा चौराहे पर हुआ हादसा।

चालक और पिकअप में बैठे हुए पशु तस्कर गिरफ्तार, पशुओं को निकट की गौशाला भेजा गया

नजीर मलिक

पिकअप में बांध कर फोंके गये निरीह पशु

सिद्धार्थनगर। बांसी-इटवा मार्ग पर स्थित बेलबनवा चौराहा के पास जानवरों से लदी एक पिकअप और बाइक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। गुरुवार देर रात हुए हादसे के बाद पता चला कि पिकअप में लदे पशु तस्करी कर ले जरए जा रहे थे। इस घटना के बाद पिकअप में बैठे कथित तस्कर व चालक गिरफ्तार कर लिए गए हैं। दोनों मृतकों का नाम शानू व अनिल चौधरी है। दोनों की उम्र लगभग 26 वर्ष बताई जाती है।

खबर के अनुसार क्षेत्र के बांसी-इटावा मार्ग पर स्थित बेलबनवा चौराहा के पास लगभग १० बजे रात के सन्नाटे में एक पिकअप तेजी से जा रही थी। दूसरी तरफ उसी समय बाइक पर बैठे दो लोग इटवा की तरफ जा रहे थे। अभी वह चौराहे पर पहुंचे ही थे कि बासी से घर लौट रहे बाइक सवार को सामने से आकर पिकअप ने टक्कर मार दी।

टक्कर काफी भीषण थी। लिहाजा हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार दोनों को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतकों का नाम बाइक सवार शोनू गौड़ पुत्र स्वर्गीय राधेश्याम और अनील चौधरी पुत्र शिव पूजन है। दोनों ही निकट के ग्राम महुआ थाना गोल्होरा के निवासी बताये जाते हैं।

घटना के बाद मौके पर पलिस पहुंच गई। मौके पर पाया गया कि पिकअप में दर्जोंनों पशु थे। जिन्हें बड़ी बेरहमी से बांध कर रखा गया था। बांसी कोतवाल ने पशुओं को नीचे उतरवाया और रात में ही क्षेत्र की गौशाला में भिजवा दिया। जबकि चालक और उसमें बैठे हुए हुए लोग घटना के बाद फरार होने के चककर मे थे मगर पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह पकड़ी गई पिकअप के सहारे अन्य दोषियों तक पहुंच जायेगी।

 

 

 

Leave a Reply