सावन मास में मंदिरों के आस पास गोश्त की दुकानें हटेंगी़ थानाध्यक्ष

July 13, 2019 1:50 PM0 commentsViews: 682
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बड़हर घाट शिव मंदिर पर पीस कमेटी के सदस्यों की मीटिंग में सावन मास में मंदिर की साफ सफाई श्रद्धालुओं के आने जाने का रास्ता सही कराने बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने आदि पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर थानाध्यक्ष अलोक कुमार श्रीवास्तव  ने कहा कि मंदिर के आस पास अगर मीट की दुकान लगती हो तो सावन माह में ये लोग अपनी दूकान हटा ले।मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओ को किसी भी तरह की दिक्कत न होने पाये इसका ध्यान आप सभी लोग रखे। पुलिस तो मन्दिर पर मुस्तैद रहेगी लेकिन अगर आप लोगो को लगे कि कही कोई आरजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है तो मुझे मेरे नंबर पर तुरंत आप लोग सूचना दे।

थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज ने लोगो से सड़क पर दो पहिया वाहन  चलाते समय हेलमेट लगाकर चलने की अपील की साथ ही चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की भी अपील की।इस दौरान चेतिया चौकी इन्चार्ज हरेन्द्र राय देवेंद्र तिवारी कांस्टेब वीर लोरिक संदीप राहुल कृष्ण मोहन सहानी आदि लोग मौजूद रहे

 

Leave a Reply