सावन व बकरीद के मद्देनजर डीएम ने खुद ली पीस कमेटी की बैठक, दिए निर्देश

July 19, 2019 12:35 PM0 commentsViews: 681
Share news

— संवेदनशील क्षेत्र में हुई बैठक

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।   थाना परिसर में ईदुल अजहा (बकरीद) पर्व व सावन माह के मद्दे नजर देखते हुए शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमेंजिलाधिकारी दीपक मीणा व पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्वों को मनाने की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए  जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि शोहरतगढ़ अति संवेदनशील क्षेत्र है, पर शांति व्यवस्था अच्छी है। यदि कोई विवाद होता है तो परेशानी स्थानीय लोगों को ही होती है।सबलोग मिलजुलकर आपसी भाईचारगी के साथ रहें। बात चीत के मौके को हाथ से न जाने दें । कहीं कोई बात होती है तो कानून हाथ में लेने की कोशिश न करें।  प्रशासन को तुरंत सूचना दें और धैर्य बनाये रखें।

उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य यही है कि सभी लोग शांतिपूर्वक  रहें। कोई विवाद हो जाये तो उसे दबाने की जरूरत होती है न कि उसे फैलाने या भड़काने की। शोहरतगढ़ के अतिसंवेदनशील इतिहास को बदलकर  स्वर्णिम इतिहास को बनाने के लिए सभी लोग प्रयासरत हैं।उन्होंने एकदूसरे के पर्वों को शांतिपूर्ण तरीके से मिलजुलकर मनाने की अपील की।अंत मे उन्होंने पर्वों पर क्षेत्र के लोगों बधाई दी।

बैठक अभय सिंह छुट्टा पशुओं से हो रही लोगों को दुश्वारियों की शिकायत करते हुए छुट्टा पशुओं से लोगों को शीघ्र निजात दिलाने की मांग की।नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता ने क्षेत्र में श्रावण मास महीने में शिव मंदिरों के असपास सफाई व्यवस्था कराये जाने व जर्जर विद्युत पोलों को शीघ्र ठीक कराये जाने की मांग की।

इस दौरान थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह, प्रधान अब्दुल कलाम, इफ्तेखार अहमद, पप्पू कुमार, अब्दुल रशीद, मो. बसीर, आसिम नैयर, जफर आलम, अबू बकर, डॉ राकेश कुमार मौर्या, खण्ड सामुदायिक प्रबन्धक सुरेंद्र पाल, श्रवण जायसवाल, अभय सिंह, सूर्य नारायण मिश्र, सेक्रेटरी शकील अहमद, जगजीवनराम , राधे श्याम चौधरी, सभासद अफसर अंसारी, संजीव जायसवाल, नियाज़ अहमद,  बाबूजी अंसारी, नेता अल्ताफ हुसैन, वकील खान आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply