प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का हुआ आयोजन

December 17, 2019 12:45 PM0 commentsViews: 334
Share news

निजाम अंसारी

शोहरतगढ़  शिवपति स्नातकोत्तर महा विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एनसीसी यूपी 46 बटालियन गोरखपुर द्वारा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट विषयक पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एनसीसी प्रभारी कैप्टन मुकेश कुमार ने सेमिनार को संबोधित करते हुए  स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।

कैप्टन मुकेश ने कहा कि देशभर में इन दिनों प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और बेहतर वेस्ट मैनेजमेंट के द्वारा प्रदूषण पर नियंत्रण करने की पहल की जा रही है। अगर हम थोड़ी-सी कोशिश करें तो बेकार चीजों का बेहतर तरीके से निस्तारण कर सकते हैं और पर्यावरण में अहम योगदान दे सकते हैं। प्लास्टिक तो खतरनाक होता ही है,लेकिन सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे ज्यादा खतरनाक है। यह सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल के लिए बनाई गई होती है। इनमें कैरी बैग, कप, पानी या कोल्ड ड्रिंक की बोतलें, स्ट्रॉ, फूड पैकेजिंग आदि हैं।

उन्होंने कहा कि प्लास्टिक के कैरी बैग पर बैन की स्थिति में खरीदारों को दिक्कत होना स्वाभाविक है। अगर आप किसी शो रूम में खरीदारी के लिए जाते हैं तो आपको कैरी बैग की जरूरत पड़ सकती है। शॉपिंग के लिए आप अपना बैग साथ ले जाएं।प्लास्टिक कैरी बैग पर 1हजार से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।इसलिए प्लास्टिक के इस्तेमाल से बचना चाहिए।सेमिनार में साक्षी चतुर्वेदी, शिवम सिंह, सरोज,मीनू मौर्या,बीना, राजा मिश्रा आदि कैडेट्स मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply