संसद पाल ने किया सड़क का लोकापर्ण और गरीबों में बांटा कम्बल

February 1, 2016 5:03 PM0 commentsViews: 312
Share news

अजीत सिंह

शिलापट का अनावरण करते सांसद जगदम्बिका पाल

शिलापट का अनावरण करते सांसद जगदम्बिका पाल

डुमरियागंज संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा है कि ग्रामीण इलाके की सड़के वहां के विकास का आइना होती हैं। जहां आने जाने का मार्ग सुलभ होता है, वहां का विकास भी तेजी के साथ होता है।

उन्होंने यह बातें विकास खंड उसका बाजार के ग्राम छितरापार में 2 सौ मीटर सड़क के लोकापर्ण के बाद उपस्थिति ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहीं। सांसद ने कहा कि उन्होंने चुनाव के दौरान जो इस सड़क का वायदा किया था, वह आज पूरा हो गया है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के आर्शीवाद से ही वह यहां के सांसद बने हैं और मरते दम तक वह संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।

सांसद पाल ने अपने सम्बोधन में सपा सरकार की भी आलाचना की और आरोप लगााया कि किसान सरकार कहने वाली यह सरगार गांव विरोधी है। ग्रामीण सड़कें तो केन्द्र बनवा रही है और प्रदेश सरकार उन्हें अपना बता कर जनता को गुमराह कर रही है।

सड़क के लोकापर्ण के बाद सांसद ने ग्रामीणों में कंबल बांटा और निर्धनों की सेवा को पुनीत कार्य बताया। इस अवसर पर श्यामधनी राही, राजू पाल, बंशीधर ठकुराई, प्रमोद कुमार ठकुराई, ओम प्रकाश ठकुराई, सूरज राय, जर्नादन ठकुराई, मथुरा राय, प्रेम शंकर, चन्द्र शेखर मिश्रा, विनोद यादव, राजू पासवान, पिंटू पांडेय, आशीष शुक्ला, दीलिप सिंह, अमित पांडेय पंकज चौबे, राकेश पासवान, विजय कश्यप, अजय कश्यप आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply