पुलिस ने 26 हजार नगदी वसूलने के अलावा छ: अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

June 26, 2019 1:36 PM0 commentsViews: 306
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन/अवैध शराब/ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा एम. वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 80 वाहनों से 26 हजार 7 सौ अर्थदंड वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 6  अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्रवाई अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के आदेश निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत किया गया है।

थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 117/19 धारा 498 ए, 304 बी भादवि0 व ¾ पास्को एक्ट का वांछित अभियुक्त वसिरून्नीशा पत्नी अब्दुल मजीद साकिन कठेला जनुबी थाना ढ़ेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 68/19 धारा 60 आबकारी अधीनियम का अभियुक्त राकेश उर्फ पंडित पुत्र चिनगुद साकिन पल्टा देवी थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 01 पीपा में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज महेंद्र सिंह देव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत को मुकदमा अपराध संख्या- 119/19 धारा 147,148,149, 302, 504, 506, भादवि का वांछित अभियुक्तगण राम रूप यादव पुत्र धारी लाल यादव, रामस्वरूप उर्फ गोगई पुत्र धारी लाल ग्राम गौहनिया राज थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर को डुमरियागंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गयाl

Leave a Reply