पुलिस ने वसूला 37 हजार नगदी, किया पांच अभियुक्तों को गिरफतार
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंण बनाये रखने हेतु पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह व एएसपी मुन्नालाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने 37300 रूपया नकदी और विभिन्न थानों के पांच आरोपियों को गिरफतार किया है।
जनपद सिद्धार्थनगर के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक, स्कूलवाहन, वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया । जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों द्वारा एम0वी0 एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुये 158 वाहनों से 37300/ रु0 समन शुल्क वसूल किया गया व अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफतार आभियुक्तों में थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 102/18 धारा 294 भादवि. का वांछित अभियुक्त सलीम पुत्र हसन मोहम्मद सा. बिस्कोहर को और थाना लोटन पुलिस द्वारा मु.अ.सं. नील/18 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियुक्त अज्ञात जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से एक कुण्टल मटर की दाल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
थाना शोहरतगढ पुलिस द्वारा मु.अ.सं. नील/18 धारा 11 कस्टम एक्ट का अभियुक्त गंगाराम पुत्र पुजारी साकिन मसिना के कब्जे से एक बोरी यूरिया खाद बरामद व थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 60/18 धारा 13 जुआ अधिनियम के अभियुक्तगण हफीज पुत्र जमालुद्दीन साकिन सरदार नगर, इरशाद पुत्र अब्दुल हक साकिन बजहा, अब्दुल करीम पुत्र मो. उमर साकिन बजहा के कब्जे से माल फड़ 210/ रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।