वाहन चेकिंग में पुलिस ने 9 हजार वसूलने के अलावा 9 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

December 24, 2018 5:22 PM0 commentsViews: 323
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देश पर पूरे जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने नौ हजार नगदी वसूलने के अलावा विभिन्न थाना क्षेत्रों से नौ वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी विज्ञिप्ति के माध्यम से बताया गया है कि  जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग का संघन अभियान चलाया गया। जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्षों द्वारा एम.वी. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 86 वाहनों से 9,100/- रूपये नगद समन शुल्क वसूलने के अलावा  अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना ढेबरूआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 217ध्18 धारा 3/5/8 गोबध नि. अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 का अभियुक्त छोटकू यादव पुत्र स्व. दधिबल साकिन बेनी नगर थाना शोहरतगढ़ के कब्जे से 5 राशी गोवंशीय बैल बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना मोहाना पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 179ध/18 धारा 13 जुआ अधिनियम के अभियुक्तगण;.मोहित सोनकर पुत्र बासदेव सोनकर सा. भगवानपुर टोला बसारपुर, मोहम्मद हुसैन पुत्र अब्दुल अजीज सा. पीपरा जोभ थाना मोहाना के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार.जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना उसका बाजार पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 151/18 धारा 60 आबकारी अधिनियम का वांछित अभियुक्त घनश्याम पुत्र घम्मल साकिन फुलवरिया थाना उसका बाजार के कब्जे से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना बांसी पुलिस द्वारा मु. अ.सं. 381/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट  का अभियुक्त फैयाज पुत्र मोहम्मद क्यूम साकिन गंगवल थाना इटवा के कब्जे से 1 अदद चाकू बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना बांसी पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 382/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट  का अभियुक्त सिराजुददीन पुत्र अतिकुर्रहमान साकिन परसा थाना इटवा के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी ।

थाना शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा मु. अ. सं. 268/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम का अभियुक्त घनश्याम यादव पुत्र सुरेश यादव साकिन सोढ़ौली थाना तौलिहवा जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल के कब्जे से 30 शीशी नेपाली शराब बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

थाना बांसी पुलिस द्वारा मु. अ.सं. 377/18 धारा 379/411 भादवि   के अभियुक्तगण;.जाबिर पुत्र मोहम्मद ताहिर साकिन मझौवा थाना इटवा; वशीर पुत्र इस्लाम साकिन गंगवल थाना इटवा के कब्जे से 1 अदद मोबाइल व 8125/- रूपये बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply