पुलिसिया कार्यवाही में मिला दस हजार एक सौ के अलावा चार कुंटल लहन

February 20, 2018 6:33 pm0 commentsViews: 290

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह के आदेशान्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रिविन्द मिश्र की देख रेख में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस ने हजारों नगदी समेत भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर नष्ट कर दिया है।

विभागीय जानकारी अनुसार चलाये जा रहे उक्त अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है । के अलावा मोटर वाहन अधिनियम में कार्यवाही की गयी है। इसके अलावा शातिर अपराधियों, संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों के विरूद्ध चेकिंग  अभियान चलाया गया, अभियान के अन्तर्गत 60 वाहनों का चालान कर 10100/- रुपये शमन शुल्क वसूल किया  गया ।

 

बांसी पुलिस द्वारा अभियुक्तगण (1)- बब्बू पुत्र रामचन्द्र (2)- वकील पुत्र छेदी (3)- बाकेलाल पुत्र श्यामलाल (4)- दिलीप पुत्र त्रिभुवन साकिनान सोनखर बडकाडीह थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के कब्जे से 08 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण,  02 भगौना, 01 नलकी, 05 किग्रा गुड तथा 04 कुण्टल लहन बरामद कर 60(1) डी0ई0 अबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है ।

Leave a Reply