असलहा सौदागरों का गिरोह दबोचा गया, 1 रिवाल्वर और चार तमंचा बरामद

March 4, 2016 2:06 PM0 commentsViews: 354
Share news

अजीत सिंह

पकड़े गये बदमाश और बरामद असलहे के साथ एसपी अजय कुमार साहनी

पकड़े गये बदमाश और बरामद असलहे के साथ एसपी अजय कुमार साहनी

सिद्धार्थनगर। नेपाल से असलहा लाकर भारतीय इलाकों में बेचने वाले तीन सौदागरों को ढेबरूआ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों को बढ़नी तिराहे पर बीती रात दबोचा गया है।

गुरुवार रात 11 बजे बदमाश नेपाल से असलहा लेकर आ रहे थे। बढ़नी तिराहे पर चेकिंग के दौरान एसओ ढेबरूआ इन्द्रजीत यादव और उनके साथियों ने तीन लोगों को रोक कर तलाशी ली, तो उनके पास से 6 राउंड की रिवाल्वर, 315 बोर की तीन पिस्टल व 12 बोर का का तंमचा बरामद हुआ।

पूछताछ करने पर गिरोह के सरगना की पहिचान मलहो पुत्र सुरेमन ग्राम भलसहवा थाना मिश्रौलिया, झीन यादव पुत्र ठाकुर यादव ग्राम चेतिया थाना मिश्रौलिया और राम राज कनौजिया पुत्र पारस नाथ ग्राम मुड़िला था ढेबरूआ के रूप में हुई। मुड़िला भौगोलिक रूप् से बढ़नी टाउन का ही हिस्सा है।

इस बारे में एसपी अजय साहनी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि पकड़े गये लोग नेपाल से हथियार लाते थे और यहां के अपराधियों को बेचते थे। उन्होंने बताया कि इनकी रिमांड लेकर जल्द ही पूछताछ की जायेगी और नेपाल में इनके अड्डे की जानकारी पता की जायेगी। उन्होंने पुलिस टीम को 3 हजार रुपये का इनाम भी दिया है।

बताते चलें कि बढ़नी टाउन नेपाल सीमा से सटा है। भारत में पुलिस की बढ़ती चौकसी की वजह से अब नेपाल में कंट्रीमेड हथियार बनाये जाने लगे हैं और उसे भारती क्षेत्र में भेजा जा रहा है। नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता के कारण पुलिस चौकसी बहुत ढीली है। इसलिए वहां अवैध कारखाना चलाना आसान है।

Leave a Reply