आचार संहिता उल्लंघन में पूर्व सांसद हाजी मुकीम समेत पांच नेताओं व 35 अज्ञात पर मुकदमा

April 10, 2021 2:04 PM0 commentsViews: 1906
Share news

नजीर मलिक


सिद्धार्थनगर।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान नियम कानून तोड़ने के आरोप में पूर्व सांसद मुहम्मद मुकीम सहित पांच लोगें के खिलाफ नामजद व 35 अन्य अज्ञात लोगें के खिलाफ इटवा थाने में मुकदमा कायम किया गया है। इस बार के पंचायत चुनावों में आचार संहिता उल्लंघन का जिले में यह पहला मुकदमा है। इसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है।

आरोप है कि शुक्रवार को लगभग डेढ़ बजे कांग्रेस एवं पूर्व सांसद हाजी मुहम्मद मुकीम, उनके बटे व पूर्व ब्लाक प्रमुख जावेद मुकीम, कांग्रेस नेता सच्चिदानंद पांडेय, इजहार अहमद व अब्दुल कलाम एडवोकेट सहित तकरीबन 40 लोग ग्राम दुफेड़िया के निकट भीड़ जुटा कर लाउडस्पीकर से चुनाव प्रचार कर रहे थे। जबकि इसके लिए उनके पास इसकी परमीशन नहीं थी। वैसे कोरोना काल में इस पर और भी नजर है।

बताया जाता कि इस इस अवैधानिक चुनाव प्रचार की खबर पुलिस को मिली। सूचना पाते ही सब इंस्पेक्टर मोतीलाल, हे.का. नागेन्द्र गौड़, का. देवेश कुमार सिंह फौरन मौके पर पहुंचे। जहां धारा 144 लगी होने के बावजूद भीड़ तथा अचार संहित का उल्लंघन पाया। इसस पर उनके खिलाफ मु. अ. सं. 74/21 धारा 188/171-एच, आईपीसी के तहत मुकदमा कायम किया गया।

Leave a Reply