प्रधानों की समस्याओं के समाधान का सीडीओ ने दिलाया भरोसा

July 14, 2021 10:18 PM0 commentsViews: 268
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिला इकाई ने बुधवार को जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित प्रधानों की समस्याओं से संबंधित 17 सूत्रीय मांगो के समाधान का ज्ञापन मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग को सौंपा। उन्होंने अपने स्तर की समस्याओं को तत्काल निराकरण कराने का आश्वान भी दिया।

संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रमणि यादव ने दिए गए ज्ञापन में मुख्य रूप से ग्राम निधि के खातों से समूह के द्वारा सामुदायिक शौचालयों में नियुक्त कर्मियों को दिये जा रहे धनराशि पर तत्काल रोक लगाने, प्रधानों का मानदेय 50 हजार प्रतिमाह करने एवं 10 हजार पेंशन, ग्राम प्रधानो पर हो रहे जानलेवा हमलों को देखते हुए शस्त्र लाइसेंस में वरीयता देने, ग्राम प्रधानों का एक करोड़ का निशुल्क बीमा कराने, परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प एवं बिजली बिल के लिए अलग से बजट देने की मांग की है।

इसके अलावा ग्राम शिक्षा निधि जो अध्यापक एवं अभिभावकों के संयुक्त खाते से भुगतान होता है उसमें प्रधानों के नाम शामिल हो, मनरेगा में रोजगार सेवकों का हस्ताक्षेप बंद हो तथा मनरेगा में समूहों के द्बारा थोपे जा रहे मेट व्यवस्था को समाप्त करने आदि 17 सूत्रीय मांग पत्र सीडीओ को सौंपा और उनसे इसे मुख्यमंत्री के पास भेज कर समस्या निदान कराने की मांग की।

मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग को ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा के जिला प्रवक्ता विजय यादव, राजेश पासवान, बांसी ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण मुरारी यादव, जवाहिर यादव, राज नारायण यादव, सुहेल अहमद, राम किशुन, विनोद वर्मा आदि प्रधान व प्रतिनिधि मंडल शामिल रहे।

Leave a Reply