सोमवार को प्रशासन के खिलाफ आर पार की लड़ाई लडेंगे प्रधान- विजय यादव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। शनिवार को सदर खंड विकास कार्यलय परिसर में प्रधान संघ के ब्लाक इकाई की बैठक आयोजित हुइ। जिसमें कहा गया कि प्रदेश सरकार के मौजूदा जिलाधिकारी कुणाल सिलकू प्रधानों का शोषण उत्तपीड़न करने पर उतारू है। इसी का नतीजा हैं कि जिले के 127 ग्राम पंचायतों के ग्राम निधि प्रथम खाते पर रोक लगा दिया गया है।
जिला प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि खाते पर रोक लगने से विकास कार्य ठप हो गया है। इससे यह बात साफ है कि प्रशासन व सरकार विकास बिरोधी है। जबकि नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर में शौचालय मद का धन डंप पड़ा है। यहां पर रोक नहीं लगा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लाक अध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि सोमवार को विकास भवन परिसर में ग्राम पंचायतों के खाते पर रोक हटाने के साथ ही शोषण बंद करने को लेकर प्रदर्शन आयोजित है। बैठक में जलालुद्दीन, राकेश साहू, महेंदर यादव, रामनवल यादव, विनोद यादव, मकबूल आलम, उदय प्रताप यादव, श्री राम यादव, संतलाल चौधरी, राजेश जायसवाल, कालीचरण यादव, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।