अंतिम चरण के मतदान में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

December 8, 2015 9:37 AM0 commentsViews: 205
Share news

नजीर मलिक

AKSसिद्धार्थनगर। ग्राम पंचायतों के अंतिम चरण के मतदान में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिये गये हैं। मतदान बुधवार को होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने दी है। कपिलवस्तु पोस्ट को उन्होंने बताया कि पांचवें चरण में किसी प्रकार की हिंसा नहीं होने दी जायेगी और अगर किसी ने हिंसा उपद्रव फलाने की कोशिश की तो गोली मार दी जायेगी।

एसपी ने बताया कि अंतिम चरण के लिए फोर्स की कोई कमी नहीं है। इन्हें सभी तीन ब्लाकों में होने वाले मतदान के लिए तैनात किया जायेगा। कोई भी शरारत करने, मतपेटी लूटने या हिंसा फैलाने पर पुलिस कोई भी कदम उठाने से नहीं चिकेगी। पकडे गये लोगों पर रासुका भी लगाई जायेगी।

तीन ब्लाकों में मतदान कल
बुधवार को जिले के बांसी, मिठवल और खसरहा ब्लाकों में मतदान होगा। इन ब्लाकों में प्रधानों के 304 और सदस्यों के 3544 पदों के लिए वोटिंग होनी है। इसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं। पोलिंग पार्टियां आज दोपहर को रवाना होगी।

Leave a Reply