बच्चों के अंकपत्र मामले में शिक्षिका का दूसरे विद्यालय पर ट्रांसफर

May 4, 2022 7:11 PM0 commentsViews: 314
Share news

अजीत सिंह

नेट फोटो

सिद्धार्थनगर : उसका बाजार विकास खंड अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय गंगाधरपुर में बच्चों को अंकपत्र न दिए जाने के मामले में तैनात शिक्षिका को दूसरे विद्यालय पर पदस्थापित कर बीइओ को दूसरा प्रभारी नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है़।

बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बुधवार को जारी आदेश में बताया गया है़ क़ि मेह्नदिया ग्राम पंचायत में स्थित पूमावि गंगाधरपुर में बच्चों को टीसी व अंकपत्र न दिए जाने व अन्य अनियमितता की शिकायत पर पूर्व जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समिति को जांच के लिए नामित किया था जांच में समिति ने प्रकरण से जुड़े तीन शिक्षकों को विद्यालय से हटाते हुए अधिकारियों की टीम बनाकर अंकपत्र समस्या का समाधान कराने की संस्तुति किया था।

शिक्षिका नम्रता सिंह का स्थानांतरण गैरजनपद हो गया था जबकि तत्कालीन प्रभारी अभय श्रीवास्तव का पदस्थापन मूल विद्यालय पर कर दिया गया था शिक्षिका निकेता शंखधार उसी विद्यालय पर कार्य कर रही थी। तत्कालीन खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निकेता शंखधार को निर्देश दिया कि विद्यालयी अभिलेखों में हुयी अनियमितता को दूर करते हुए 28 छात्र-छात्राओं का कक्षा निर्धारण प्रक्रिया पूरी हो गईं है़ और वे बीआरसी से प्रभार प्राप्त करते हुए विद्यालय का संचालन करें।

परंतु निकेता द्वारा बीआरसी पर समस्त अभिलेख उपलब्ध होने के बावजूद प्राप्त न करने व एकल शिक्षक होने के पश्चात् भी विद्यालय के पठन-पाठन, परीक्षा कराने, स्थानान्तरण प्रमाण पत्र निर्गत करने सम्बन्धी कोई कार्रवाई न करने पर बीएसए ने शिक्षिका को इसी विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरवटियामाफी में पदस्थापित कर दिया और बीइओ को निर्देश दिया कि विद्यालय का नया प्रभारी नियुक्त करते हुए बीइओ जोगिया के सहयोग से अभिलेखों को ठीक करा लें और नए प्रभारी को प्राप्त करा दें।

Leave a Reply