ग्राम मटियार भुतहवा में भ्रष्टाचार के आरोप में बीडीओ बढ़नी को प्रतिकूल प्रविष्टि

June 9, 2020 1:10 PM0 commentsViews: 358
Share news

उज़ैर खान

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। विकास खंड अधिकारी बढ़नी रामविलास राय को अनियमितता पूर्ण कार्य  कराने के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि  दी गई है। उनके ऊपर मनरेगा का काय में हो रहे भ्रष्टाचार की अनदेखी का आरोप है। जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर यह कदम उठाया गया है।

बताया जाता है कि मनरेगा  योजनान्तर्गत बीडीओ रामबेलास राय को मनरेगा में चल रहे कार्यो का समय पर निरीक्षण करने हेतु दायित्व सौपा गया था।जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा  26 मई को बढ़नी ब्लाक के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया था।

 निरीक्षण के समय उक्त ग्राम पंचायत में सर्वाधिक श्रमिक लगे होने के बावदूज भी श्री रामबेलास राय द्वारा कार्यो का कोई निरीक्षण नहीं किया गया। जबकि जिस जिस पोखरे की खुदाई का कार्य दिखाया गया था, उसमें पानी भरा हुआ था,  जिस पर कार्य कराया जाना सम्भव नहीं था। इस अनियमितता पूर्ण कार्य कराने के लिए रामबेलास राय  को पूर्ण रूप से उत्तरदायी  मानते हुए मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा बीडीओ रामबेलास राय को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।

याद रहे कि गत 26 मई को  विकास खण्ड बढ़नी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटियार उर्फ भुतहवा में मनरेगा द्वारा कराये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, द्वारा किया गया था। अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के समय कार्य में काफी अनियमिततायें पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी मीणा ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी को कड़ी फटकार लगाई थी। उनहोंन बीडीओ से सवाल किया था कि जो कार्य इस ग्राम पंचायत में चल रहा है, उसे बिना मस्टर रोल स्वीकृत कराये किस आधार पर कराया जा रहा है।

 

 

 

 

Leave a Reply